img

Bihar Crime: नाबालिग को नग्न कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले तीनों आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

img

बेगूसराय।। बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित पकठौल में नाबालिक छात्रा को नग्न कर मारपीट करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले तीन नामजद आरोपियों ने ग्रामीणों के दबाव पर आत्मसमर्पण कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बाद रविवार को ग्रामीणों की भीड़ के साथ तीनों नामजद आरोपी पकठौल निवासी राम जतन पासवान, रविन्द्र ठाकुर एवं दिलीप पोद्दार तेघड़ा थाना पहुंचे तथा डीएसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अब पुलिस इन तीनों पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई की देर शाम पकठौल निवासी लोक गायक किशन देव चौरसिया ने हारमोनियम सीखने वाली गांव के ही एक लड़की को बुलाया तथा कमरा में शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी दौरान शंका के आधार पर गांव के कुछ लोग आए तथा कमरे के अंदर प्रवेश कर दोनों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान लड़की के शरीर पर मौजूद अंतर्वस्त्र को फाड़कर हटा दिया गया तथा पिटाई करते हुए वीडियो बनाया जा रहा था। इस दौरान नाबालिग लड़की छोड़ देने की गुहार लगाती रही। लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी, पीड़िता ने कमरे में मौजूद तौलिया से अपना शरीर ढांकना चाहा तो वह कपड़ा भी छीन लिया गया तथा बेशर्म तरीके से वीडियो बनाया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने पर मुख्य अभियुक्त किशन देव चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में करा कर धारा-164 के तहत बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया है। वीडियो की जांच एवं पीड़िता के बयान पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट एवं आईटी एक्ट की धारा के तहत महिला थाना में मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई, इधर राजनीतिक सरगर्मी बीच काफी तेज हो गई तथा भाजपा ने विभिन्न तरह के आरोप लगाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में गठित लगातार छापेमारी कर रही थी। शनिवार को डीएसपी ने गांव में पुलिस-पब्लिक संवाद कर ग्रामीणों से तीनों नामजद आरोपी को थाना में सुपुर्द करने की अपील किया। जिसमें ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस को सौंपने की बात कही थी। इसके बाद आज तीनों को पुलिस के पास पहुंचा दिया। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 23/23 में तीनों नामजद अभियुक्त रामजतन पासवान, रविन्द्र ठाकुर एवं दिलीप पोद्दार ने पुलिस दबिश, कुर्की के डर से पुलिस के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया है। यह तीनों वीडियो में कपड़े फाड़ते हुए मारपीट करने और वीडियो बना कर वायरल करने वाले अभियुक्त हैं।

Related News