BJP 13 Seats of Uttar Pradesh : बीजेपी के उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित, कई वर्तमान सांसदों के कटे टिकट, जानिए

img

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर होली से पूर्व रविवार की शाम उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची में कई वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया गया है।

सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ सीट से रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट मिला है। गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का टिकट काटते हुए अतुल गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है। ताला नगरी अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (अजा) अनूप वाल्मीकि, बदायूं सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव के सामने भाजपा ने दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट दिया है।

बरेली में भी संतोष गंगवार का टिकट काटते हुए छत्रपाल सिंह गंगवार, योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट मिला है। सुल्तानपुर से एक बार फिर मेनका गांधी पर भाजपा हाई कमान ने मुहर लगाई है। हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा थी कि उनकी सीट को बदल दिया जाएगा।

कानपुर से भाजपा ने टिकट में बड़ा उलटफेर करते हुए वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी को सक्रिय राजनीति में पैर जमाने का बड़ा मौका दिया है। बाराबंकी (अजा) सीट से राजरानी रावत, बहराइच (अजा) डॉ. अरविन्द गोंड को टिकट दिया है।
 

Related News