रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू हो गया है। पहले ही दिन फैंस को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। रोहतक के लाहली मैदान पर डियर टीम सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट हो गई। हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों ने जमकर प्रहार किया। हरियाणा की टीम महज 20.4 ओवर में आउट हो गई।
हरियाणा के चार बल्लेबाज 0 पर आउट हुए। केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा बनाने में सफल रहा। निशांत सिंधु ने सबसे अधिक 19 रन बनाए। वैभव अरोड़ा हिमाचल के कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट लिए। सिद्धार्थ शर्मा ने 3 विकेट लिए। कंवर अभिनय ने 3 और ऋषि धवन ने एक विकेट लिया।
हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय़ लिया। उनका फैसला लाहली मैदान में आत्मघाती था। हरिनाया को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। हरियाणा की आधी टीम 9 ओवर के अंदर पवेलियन लौट गई। निशांत सिंधु के 19 रन की पारी ने टीम का स्कोर 40 के पार पहुंचाया। निशांत सिंधु के आउट होते ही जयंत यादव, अंशुल कंबोज और अजित चहल खाता भी नहीं खोल सके. नतीजतन हरियाणा की टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई।
लाहली की पिच पर हरियाणा के बल्लेबाज नहीं टिक सके। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। हिमाचल ने बिना कोई विकेट गंवाए हरियाणा का स्कोर पार कर लिया।