वाराणसी।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सतर्क है। मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में आने के बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के सात जुलाई के प्रस्तावित आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री अपरान्ह में गोरखपुर से राजकीय विमान से चलकर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से वाहनों के काफिले में हरहुआ रिंगरोड के पास वाजिदपुर में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां सभा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ अलग.अलग बैठकें करेंगे। माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन.पूजन भी कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री वाजिदपुर में जनसभा को सम्बोधन करने के पहले 12148.40 करोड़ रुपये की धनराशि से कराये गये एवं कराये जाने वाले कुल 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। 10720.58 करोड़ की 19 विकास परियोजना का लोकार्पण व 1427.82 करोड़ की लागत से 13 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी) टीम भी शाम तक वाराणसी पहुंच जाएगी। टीम यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर फुल प्रुुफ सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करेगी।