वाराणसी। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की वाराणसी इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने सारनाथ इलाके में छापेमारी कर 197000 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर बिहार निवासी मोहम्मद सुलेमान अंसारी और इदरीस पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की तस्करी कर इसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश में करते रहे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि मालदा पश्चिम बंगाल निवासी जाकिर उन्हें जाली भारतीय मुद्रा आपूर्ति करता है।
पूछताछ में मोहम्मद सुलेमान अंसारी ने बताया कि पिछले साल भी जाली भारतीय मुद्रा के साथ उसे बिहार पुलिस ने पकड़ा था। एटीएस के स्थानीय अफसरों के अनुसार दोनों को सारनाथ थाने में दाखिल कर विधिक कार्रवाई हो रही है।