img

Breaking news: Dinesh lal yadav nirhua ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

img

वाराणसी।। भोजपुरी फिल्मों के गायक अभिनेता और आजमगढ़ से BJP सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh lal yadav nirhua) ने शनिवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में विधिवत दर्शन पूजन कर सांसद निरहुआ ने घर परिवार और देश के लिए बाबा से मंगलकामना की। दर्शन पूजन के बाद सांसद दिनेशलाल यादव ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की।

ज्ञानवापी में चल रहे एएसआई के सर्वे पर उन्होंने कहा कि जांच से सच सामने आएगा, इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मुस्लिम पक्ष को भी इसमें शामिल होना चाहिए। सच से घबराना नहीं चाहिए। सच जो है वह सामने आना चाहिए। न्यायपालिका को अपना काम करने दिया जाए जो सच है, वह सामने आ ही जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर सांसद Dinesh lal yadav nirhua ने कहा कि राहुल गाधी सदन की चर्चा में भाग ले। उन्होंने किसी धर्म या बिरादरी के बारे में कुछ कह दिया था तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए थी। इतने दिनों तक कोर्ट के चक्कर लगाने का कोई मतलब नहीं होता। वो सदन में आते हैं तो वहां आकर माफी मांग लें।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों से जुड़े सवाल पर दिनेश लाल (Dinesh lal yadav nirhua) ने कहा कि सपने में अखिलेश यूपी की 80 सीट जीतने का सपना देख रहे हैं। वे ट्विटर पर जीतते हैं, जमीन पर जीतने के लिए जमीन पर काम करना पड़ता है। एक सवाल के जवाब में निरहुआ ने कहा कि हम तो भोले बाबा के दीवाने हैं और सावन का महीना है भोले बाबा का आशीर्वाद लेने आ गए हैं। उनकी कृपा है तो हम आ गए।

Related News