Breaking news: ATM काटकर लाखों की चोरी कर ले गए बदमाश, मामला दर्ज

img

नई दिल्ली।। उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के ATM मशीन को काटकर कैश चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना ATM में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना किसी राहगीर द्वारा पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक चोर घटनास्थल से वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

सराय रोहिल्ला थाना पुलिस CCTV वीडियो के आधार पर चोरों के पड़ताल में जुटी है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ATM में कैश कितना था, यह बैंक मैनेजर से जानकारी के बाद ही पता चल पाएगा। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना आज रविवार सुबह करीब 3:30 बजे की है। कुछ चोरों ने गैस कटर की मदद से सराय रोहिल्ला के शहजादा बाग इलाके गुरुद्वारे के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM को काटकर कैश चोरी किया। 

घटना की सूचना किसी राहगीर द्वारा पीसीआर को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सराय रोहिल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की भनक लगते ही चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। लेकिन ATM मशीन काटकर कैश चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ओर चोरों की तलाश भी कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ATM मशीन में कैश कितना था, जिसे चोर अपने साथ ले गए। रविवार होने की वजह से आज बैंक बंद है और पुलिस बैंक मैनेजर का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि ATM मशीन में कैश कितना था।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img