img

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गायों के लिए करने जा रहे हैं ऐसा काम जानकर आम आदमी को होगी जलन

img

उत्तराखंड के मशहूर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बारिश नियंत्रण ऐप बयान के बाद उनका एक बयान सामने आया है। जिसमें वो गांवों में घास की दुकान खोलने की बात कह रहे हैं। जिस पर जनता खूब ठहाके लगा रही हैं।

Dhan Singh Rawat

धन सिंह रावत इतने में ही नहीं रूके उन्होंने गायों के आराम के लिए गद्दे लगवाने की बात भी कह डाली, जिसके बाद उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का एक बयान सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहा है। जिससे वे एक बार से हंसी के पात्र बन गए हैं। इससे पूर्व भी मंत्री धन सिंह रावत बादलों को ऐप के जरिए आगे पीछे करने का भाषण देकर ट्रोल हो चुके हैं। इस बार फिर से एक भाषण दे डाला है। जिसमें मंत्री ये कहते नजर आ रहे हैं कि अब वे प्रदेश की गायों को सोने के लिए गद्दे भी लगवाने जा रहे हैं। जिससे गायों को आराम मिले और वे अधिक दूध भी दे सकें।

मंत्री ने आगे कहा कि अब सरकार गांव में जो भी औरतें घास काटती हैं, उनको पैक घास देगी। जैसे गैस सिलेंडर, राशन देते हैं, वैसे ही गांवों में घास की दुकान खोली जाएगी। जब उन्होंने ये बात कही तो उनके सामने बैठी औरतें भी अपनी हँसी नहीं रोक पाईं। साथ ही कहा कि सभी को बीस किलो हरा चारा मिलेगा।

Related News