ऋषिकेश ।। उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद ने कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था, यातायात नियमों, आस्था पथ पर असामाजिक तत्व, श्यामपुर फाटक पर जाम समेत नशीले पदार्थों की हो रही अवैध तस्करी को रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक, ऋषिकेश को आदेश दिए हैं।
आज बैराज रोड स्थित ऑफिस में ऋषिकेश कोतवाली के इंस्पेक्टर ने कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की। इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद ने नगर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की हो रही होम डिलीवरी पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि इलाके में खूब मादक पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही है, इससे युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो रहा है। उन्होंने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। इससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद हैं।
कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर फाटक समेत नगर के मेन चौराहों पर जाम की स्थिति रोजाना देखने को मिलती है। इससे कम दूरी का सफर अधिक वक्त में तय करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान रखा जाए और श्यामपुर फाटक पर सिपाही तैनात कर जाम की स्थिति को कंट्रोल किया जाए। यही नही आस्था पथ पर असामाजिक तत्वों की आमद बढ़ गयी है। इस पर लगाम लगाया जाए।