img

Canada Gangster Murder : कनाडा में एक और भारतीय गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या, जाली पासपोर्ट के सहारे पंजाब से हुआ था फरार

img

कनाडा में एक और फरार भारतीय गैंगस्टर सुक्खा दुनेके  की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या ऐसे समय पर हुई है जब तीन दिनों से भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी मुद्दे पर तनाव बढ़ा हुआ है। जून महीने में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर के बाद यह सबसे बड़ी हत्या है। गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। वह कनाडा में बैठकर अपने गुर्गों से भारत में रंगदारी वसूलता था। सुक्खा दुनेके की कनाडा के विनीपिग में गोलियां मार कर हत्या की गई हैं। 

बता दें कि सुक्खा 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे एनआईए ने भी जारी किया था। कनाड़ा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। वहीं इस बीच सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवाकर कनाडा फरार हुआ था। सुक्खा दुनेके पुत्र गुरनैब सिंह पंजाब के मोगा के गांव दुनेके कलां का रहने वाला था। 

गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके भारत के ए कैटेगरी गैंगस्टर में शामिल था। कनाडा जाने से पहले वह मोगा डीसी कार्यालय में काम करता था। वह 2017 में पुलिस की मदद से जाली दस्तावेज बनाए जिसके बाद पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट हासिल किया और फिर वह कनाडा भाग गया था। तब उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले लंबित थे। ये सभी मामले स्थानीय गिरोह की गतिविधियों से जुड़े थे।

Related News
Latest News
img
img
img
img
img