छठ पूजा समेत दूसरे आयोजनों पर आया ऐसा आदेश, जानकर आप हो जाएंगे परेशान

img

फेस्टिवल सीजन के आने से पहले ही कोरोना को लेकर सरकार की सतर्कता बढ़ गई है. आपको बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर छठ पूजा सहित अन्य आयोजनों पर रोक लगा दी है। डीडीएमए ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक लगा दी है।

वहीँ इस संबंध में गुरुवार को औपचारिक आदेश जारी किया गया है। डीडीएमए ने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड, मंदिर और घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी लगाई जाती है। लोगों से घर में ही रहकर पूजा करने की अपील की गई है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में मेले, फूड स्टाल, झूला, रैली, जूलूस आदि की भी अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेंगे।

आपको बता दें कि इसके साथ ही दिल्ली में रामलीला आयोजन को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं। रामलीला आयोजन के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। बता दें कि दिवाली के छह दिन बाद छठ पूजा शुरू हो जाती है। इस साल छठ पूजा का त्योहार 8 नवंबर से शुरू होगा। डीडीएमए ने लोगों से घर में ही छठ पूजा मनाने की अपील की है।

Related News