Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को मोहाली स्थित विकास भवन में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। योजना के तहत प्रदेश के लाखों परिवारों को अब महंगे इलाज की चिंता से राहत मिलेगी।
65 लाख परिवारों को मिलेगा 10 लाख तक कैशलेस इलाज
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत पंजाब के करीब 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इलाज की यह सुविधा सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में बिना किसी भुगतान के मिलेगी।
9 हजार कैंप लगाकर बनाए जाएंगे हेल्थ कार्ड
योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए राज्यभर में करीब 9,000 विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में लोगों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे, जिनके जरिए वे योजना का लाभ उठा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने तीन महीने के भीतर सभी परिवारों के हेल्थ कार्ड तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
हरपाल चीमा बोले– यह पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने योजना को लेकर कहा कि यह पंजाब के लिए बेहद बड़ी और राहत भरी पहल है। उन्होंने कहा,
“हमारी सरकार ने 10 लाख रुपये तक मुफ्त कैशलेस इलाज का वादा किया था और आज उसे जमीन पर उतार दिया गया है। गरीब हो या अमीर, अगर कोई बीमार पड़ता है तो पंजाब सरकार उसका इलाज कराएगी।”
बिना आय सीमा, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें कोई आय सीमा नहीं रखी गई है। सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी और आम नागरिक—सभी इसका लाभ उठा सकेंगे। पहले जहां राज्य में 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा मिलती थी, अब उसे दोगुना बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है।
जनवरी 2026 से लागू करने को मिली थी मंजूरी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनवरी 2026 से इस योजना को लागू करने की मंजूरी दी थी। सरकार का दावा है कि यह योजना पंजाब में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी और इलाज को हर नागरिक की पहुंच में लाएगी।
महंगे इलाज से मिलेगी राहत
कैंसर, हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट जैसे गंभीर और महंगे इलाज अब आम लोगों की पहुंच में होंगे। सरकार का मानना है कि यह योजना स्वास्थ्य खर्च के कारण कर्ज और आर्थिक संकट में फंसने वाले परिवारों के लिए बड़ी राहत बनेगी।




