रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को जमीन घोटाले के मामले में ईडी का नौवां समन मिलने के बाद ईडी को जवाब भेजा है। मुख्यमंत्री सचिवालय से भेजे गए पत्र के माध्यम से दिये गये जवाब में व्यस्तता का हवाला दिया गया है। मुख्यमंत्री ने 31 मार्च तक पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं रहने की बात कही है।
ईडी ने मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समन भेजा था। हालांकि, मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को पूछताछ के बाद अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मार्च तक पूछताछ नहीं करने की बात कही थी। इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री को नौवां समन जारी किया। 20 जनवरी को ईडी अधिकारियों ने सीएम के आवास पर करीब सात घंटे पूछताछ की थी।
उल्लेखनीय है कि वैध तरीके से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में झारखंड, बंगाल व बिहार के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी ने सात आरोपितों बड़गाईं अंचल के अंचलाधिकारी भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी कागजात तैयार करने वाले अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची व फैयाज खान को गिरफ्तार किया।
ईडी ने सेना के कब्जे वाली जमीन के मूल कागजात को भी जब्त कर फॉरेंसिक जांच कराई। पता चला कि जमीन के कागजात में रैयत के नाम में फेरबदल किया गया है। इन दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।