पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) विपिन रावत का जाना उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी हानि है। उनकी देश के प्रति समर्पण की भावना ने समस्त लोगों को प्रेरणा देने का कार्य किया है। आज भले ही जनरल विपिन रावत हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी कहीं बाते हम सबका मार्गदर्शन करेंगी।
आपके ये विचार राज्य में बीजेपी कार्यालय के प्रोग्राम में सीएम धामी ने व्यक्त किए। सीएम ने कहा कि जनरल रावत मूलत: राष्ट्रवादी थे और उनके हर पल में समर्पण प्रमुख था, जिस दिन यह घटना घटी ऐसा लगा हमारा बहुत कुछ चला गया। सीडीएस जनरल रावत बहुत अच्छे इंसान थे और हौसलों से उड़ान देना उनकी खासियत थी।
पूर्व CDS को याद करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मैंने उनसे एक बार कुछ प्रमुख सैन्य क्षेत्रों पर जाने की चर्चा की तो उन्होंने कहा कि आप इसके बजाय महार रेजीमेंट जाएं आपके पिताजी ने वहां काम किया था। उन्होंने उसकी व्यवस्था भी बनाई थी मगर उनका आकस्मिक निधन हो गया। इससे पहले कार्यक्रम की दृष्टि से उन्होंने मंत्री गणेश जोशी के मोबाइल पर लंबी बात की थी और कार्यक्रम भी बनाया था, मगर मेरा जाना नहीं हो पाया।