सीएम धामी ने दिया दिवाली पर तोहफा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानेदय

img

बीते कल के दिन 35 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में (honorarium) इजाफा किया गया है। सरकार ने मुख्य आंगनबाड़ी का मानेदय 1800 जबकि जूनियर-सहायिका के मानेदय में 15 सौ रुपए हर महीने की वृद्धि की है।

cm dhami 123

कल धनतेरस के दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए डबल खुशी वाला दिवस साबित हुआ। यहां विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने प्रोत्साहन पैकेज के अंतर्गत घोषित 2000-2000 रुपए अक्तूबर माह के लिए उनके अकाउंट में डाल दिए।

तो वहीं शाम को डिपार्टमेंट ने मानेदय वृद्धि के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब मुख्य आंगनबाड़ी को टोटल 9300, मिनी को 6250 और सहायिका को 5250 रुपए प्रतिमाह मानेदय मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ने की खुशी में यमुना कॉलोनी स्थित रेखा आर्य के आवास पर एकत्र होकर जश्न मनाया।

कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए रेखा आर्य ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की परेशानियों को लेकर गंभीर है। इसी के चलते मानदेय में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि की गई है।

Related News