लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज पीएम शक्ति सम्मेलन (PM Gati Shakti Yojna) का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है और देश की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
शुक्रवार को पीएम शक्ति सम्मेलन (PM Gati Shakti Yojna) के शुभारंभ के बाद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमने अपनी सरकार का एक साल पूरा होने के अंदर ही लखनऊ में पहला इन्वेस्टर समिट किया था। इससे 5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें से 3 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव आज यूपी में धरातल पर उतरते हुए दिखाई दिए हैं।
पिछली सपा सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा पीएम मोदी की आर्थिक रूप से मजबूत करने की योजनाओं का लाभ लेने में 2017 से पहले की यूपी सरकार नाकाम रही। बता दें, यूपी सरकार और दूरसंचार विभाग की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गति शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें उत्तर क्षेत्र के राज्य और 19 केन्द्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिध भाग ले रहे हैं।
Health Tips: सर्दियों में नहीं जानते होंगे Mushroom खाने के ये जबरदस्त फायदे
मालदीव में एक साथ छुट्टियां मना रहे अर्जुन और मलाइका, इंस्टाग्राम स्टोरी से खुली पोल
Vinayaka Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर करें ये छोटा सा उपाय, पूरी होगी सभी मनोकामना
मायावती ने भाजपा, सपा व कांग्रेस पर बोला हमला, सत्ता में आने के बाद भूल जाते हैं जनता से किए वादे
पीएम गति शक्ति सम्मेलन में बोले CM योगी- 2017 से पहले की सरकार नहीं ले पाई PM मोदी की योजनाओं का लाभ