img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गोरखपुर में विकास कार्यों की रफ्तार जांचने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम कई निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
ट्रांसपोर्टनगर से पैडलेगंज तक बन रहे सिक्सलेन फ्लाईओवर के कार्य में देरी पर उन्होंने सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
सीएम ने साफ कहा कि मैनपावर और संसाधन बढ़ाकर हर हाल में तय समय पर काम पूरा किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण के दौरान सुरक्षा इंतजाम मजबूत हों और रात में काम के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए।

जनवरी 2026 तक पूरा करना होगा फ्लाईओवर

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह फ्लाईओवर जनवरी 2026 तक तैयार होना है।
इस पर योगी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर और सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया और कहा कि हर जगह लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

 “अयोध्या जैसी सुंदरता दिखे गोरखपुर में भी”

सीएम योगी ने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का अयोध्या की तर्ज पर सुंदरीकरण कराया जाए।
उन्होंने सड़कों के किनारे नाले की दिशा में स्लोप देने, नालों पर जालियां लगाने और ड्रेनेज सिस्टम एक महीने में पूरा करने के आदेश दिए।
योगी ने चेताया कि किसी भी हालत में जलजमाव नहीं होना चाहिए और नालों का अलाइनमेंट बिल्कुल सटीक होना चाहिए।

प्रभावित दुकानदारों को मिलेगा नया कमर्शियल काम्प्लेक्स

मुख्यमंत्री विरासत गलियारा पहुंचे तो उन्होंने प्रभावित दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
जो दुकानें पूरी तरह से गलियारे की जद में आ गई हैं या बहुत छोटी हो गई हैं,
उन्हें नए कमर्शियल काम्प्लेक्स में दुकानें दी जाएंगी।
उन्होंने इस योजना को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) और नगर निगम को तुरंत तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।

योगी की चेतावनी — “गुणवत्ता में लापरवाही अस्वीकार्य”

मुख्यमंत्री ने पांडेयहाता, घंटाघर, हजारीपुर और जटाशंकर चौराहा का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि गलियारा निर्माण के दौरान जिन मकानों या दुकानों पर असर पड़ा है,
उन्हें हर हाल में मुआवजा दिया जाए और किसी को भी छोड़ा न जाए।
सीएम ने सड़क का स्लोप सुधारने, तारों को अंडरग्राउंड करने और टूटे मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।