
नई टिहरी ।। प्रतापनगर के एमएलए विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि पांच दिन के शीतकालीन सत्र को गवर्नमेंट ने महज दो दिन में खत्म कर जनता के हितों पर कुठाराघात किया है। नागरिकों की समस्याओं को सदन में उठाने से रोकने का काम किया है। उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और नौकरियों में घोटाले कर युवाओं के सपनों को तोड़ने को लेकर भी धामी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
कांग्रेस कार्यालय में एमएलए नेगी पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता से डबल इंजन सरकार को चुना था, सरकार जनता के कार्यों पर खरी नहीं उतर पा रही है। विकास येाजनाओं के लिए सरकार धन देने को राजी नहीं है।
प्राकृतिक हादसे में हुए नुकसान के लिए धन नहीं दिया गया है। सड़कों की स्थिति यह हैं कि सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। हाल में हुई भारी सड़क दुर्घटनाओं से सड़कों की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले में नौजवानों की हुई हत्याओं से साफ पता चला है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है।
चर्चित अंकिता मर्डरकेस में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता और वीआईपी का नाम आज तक न सामने नहीं आए। राज्य में बेरोजगारी की दर 26 फीसदी तक बढ़ गई है। जो पूरे देश में सर्वाधिक है।