पटना. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले 17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस कार्यक्रम में बिहारी के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। बता दें, सीएम नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को IMA कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया था।
IMA कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले 17 डॉक्टरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आऩे के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है, की सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएम नीतीश कुमार इन डॉक्टर्स के संपर्क में आए थे अथवा नहीं। इसे देखते हुए संक्रमित डॉक्टर की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट में इन्हें पॉजिटिव पाया गया है। आरटी पीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
एनएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि आशंका होने पर कुल 70 डॉक्टर्स के सैंपल लिए गए। उन सभी सैंपल की रैपिड एंटीजन कीट के जरिए जाँच कराई गई। जांच रिपोर्ट में 17 जूनियर डॉक्टर्स पॉजिटिव पाए गए। सभी पॉजिटिव डॉक्टर्स को उनके हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है और उनका प्रॉपर ट्रीटमेंट कराया जा रहा है।