img

हरिद्वार।। एक अधेड़ का अपनी बुआ की बेटी को डरा धमकाकर दुष्कर्म करते रहने का मामला रुड़की से सामने आया है। मामला खुलने पर परिजन युवती को लेकर कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे। इस दौरान आरोपित ने युवती पक्ष से हाथापाई भी की। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।

रुड़की में रहने वाले हरियाणा के पानीपत निवासी व्यक्ति की बुआ भी रुड़की में रहती है। अधेड़ आरोपित की बेटी की ससुराल भी रुड़की में है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से अधेड़ ने अपनी बुआ की लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ जबरन संबंध और अश्लील वीडियो भी बनाए। परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर आरोपित उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवती की कुछ समय बाद शादी होने वाली है। आरोपित उस पर शादी नहीं करने का भी दबाव बना रहा था।

परेशान होकर युवती ने अपनी मां को पूरे घटनाक्रम के संबंध में बताया। अपने भतीजे की करतूत सुनकर महिला के पांव तले की जमीन खिसक गई। महिला बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित को भी कोतवाली बुला लिया। इस दौरान वह युवती की गलती निकालने लगा। इसे लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक और हाथापाई हो गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।