Crime news: दलित महिला के साथ गैंगरेप, चौकीदार समेत चार पर मुकदमा दर्ज

img

मुरादाबाद, 25 मई। मुरादाबाद के थाना कुन्दरकी क्षेत्र निवासी दलित महिला थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 18 मई को पति से झगड़ा होने के बाद वह एक चौकीदार के यहां चली गई थी, जहां चौकीदार समेत चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपित बबलू सैनी, तय्यब, हरकिशोर सैनी और बीरबल के खिलाफ गैंगरेप, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला ने तहरीर में बताया कि सप्ताह भर पहले 18 मई को उसका पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह नाराज होकर बड़ापुर की मिलक निवासी चौकीदार बीर सिंह के यहां चली गई। महिला के अनुसार चौकीदार ड्यूटी की बात कहकर उसे घर पर छोड़ गया। दोपहर करीब दो बजे गांव का ही बबलू चौकीदार के घर आया और पीड़ित महिला से पूछताछ करने के बाद चला गया। आरोप है कि उसी रात करीब सवा आठ बजे आरोपित बबलू अपने साथ तय्यब, हरकिशोर और बीरबल को लेकर चौकीदार के घर पहुंच गया। वहां से चारों घर पहुंचाने की बात कहकर महिला को साथ लेकर गए और गांव से कुछ दूर पर बीरबल की झोपड़ी में उसे बंधक बनाकर रखा।

पीड़िता का आरोप है कि रात 9 बजे से सुबह चार बजे के बीच बबलू उसे तमंचा दिखाकर और तय्यब चाकू दिखाकर धमकाता रहा। इस दौरान हरकिशोर और बीरबल ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता का मुंह बंद करा दिया। पीड़िता ने बताया कि अगले दिन 19 मई को आरोपित बबलू और हरकिशोर बाइक से उसे लेकर मुरादाबाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे। 

वहां आरोपितों ने महिला के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र टाइप कराके एसएसपी को दिला दिया। बाद में वापस उसे ले जाकर झोपड़ी में रखा, जहां से किसी तरह मौका पाकर महिला मोहनपुर तख्तपुर में रहने वाले जीजा के यहां पहुंची। उसने जीजा से आपबीती सुनाई। सूचना पाकर पति भी वहां पहुंच गया। बाद में पीड़िता पति के साथ कुन्दरकी थाने पर पहुंची और आरोपितों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आरोपितों का मनोबल बढ़ गया और सभी आरोपित महिला को धमकी देने लगे।

पीड़िता ने बाद में एसएसपी हेमराज मीणा से गुहार लगाई। एसएसपी ने आरोपितों के विरुद्ध थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जिसके बाद थाना कुन्दरकी पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। थाना कुन्दरकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related News