_745732659.jpg)
मीरजापुर।। लालगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपित आकाश केशरी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि भाजपा नेता ग्राम प्रधान समेत अन्य आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध कठोर एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म और छह माह के गर्भपात की सूचना पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचे। दुष्कर्म पीड़िता एवं उसके परिजनों से मुलाकात किए और घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही घटना स्थल पहुंचकर रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद आरोपित आकाश केशरी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य आरोपित के घटना में संलिप्तता के सम्बन्ध में गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विवेचना में समस्त इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्य को संकलित किया जा रहा है। भ्रूण के डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पलिंग कर जांच कराकर इसे विवेचना में शामिल किया जाएगा। दुष्कर्म के आरोपितों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेस्टोरेंट संचालक भी फरार
लालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 10वीं की नाबालिग छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजन 17 जुलाई को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। दवा खाने से उसका छह माह का गर्भपात हुआ था। पीड़िता ने भाजपा नेता समेत आकाश केशरी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। अब तक वारदात से अनजान पीड़िता की मां की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार किया है। जबकि रेस्टोरेंट संचालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।