गाजियाबाद, 16 अगस्त। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने बुधवार को आईजीआरएस की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने आईजीआरएस के तहत आने वाली जनशिकायतों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा शिकायतों पर दी गयी आख्यों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया गया है, उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये। उन्होंने मौके पर आई शिकायतों की आख्या को पढ़ा और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिये।
जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि सभी विभाग के अधिकारी कार्यदिवस पर प्रतिदिन दर्पण पोर्टल को चैक कर उनमें आई शिकातयों का निस्तारण करें और एडीएम से सीडीओ स्तर तक के अधिकारी 10 से 12 तक अपने कार्यालय पर जनसुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का निस्तारण करना है उसी के अनुरूप सभी अधिकारीगण कार्य करते हुए जनसमस्याओं का निस्तारण करे। यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो उनके खिलाफ लिखित कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर एडीएम रणविजय सिंह, उपनिदेश कृषि रामजतन मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।