Deepti Rawat ED Inquiry : पूर्व मंत्री हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत से ईडी ने की पूछताछ, जानिए

img

देहरादून। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत से सोमवार को ईडी ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के कार्यालय में पारिवारिक संपत्तियों से जुड़े पूछताछ की। दीप्ति रावत जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

देहरादून स्थित एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के कार्यालय में दीप्ति रावत सोमवार को पहुंची। ईडी की ओर से हरक सिंह रावत के मिले दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ की गई। उनके कमाई गई संपत्तियों की भी जानकारी ली गई।

बता दें कि पाखरो टाइगर सफारी मामले में ईडी पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की जांच कर रही है। हरक सिंह रावत से 14 फरवरी को छापेमारी के दौरान ईडी की ओर से बरामद दस्तावेज, नकदी व गहनों के संबंध में पूछताछ की जानी है। हरक सिंह रावत को ईडी बीते 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

इसी सिलसिले में उनकी पत्नी उनके बेटे और उनकी बहू को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। हालांकि हरक सिंह रावत पहले ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को राजनीतिक कारणों से अपनी व्यस्तता के कारण एक महीने का वक्त मांग चुके हैं। इसके बावजूद ईडी उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए दो बार समन जारी कर चुकी है। पिछले करीब एक हफ्ते से हरक सिंह रावत दिल्ली में बने हुए हैं।

Related News