Dengue in Uttarakhand : डेंगू से उत्तराखंड हलकान, बढ़ती जा रहीं मुश्किलें, एक सफाईकर्मी की मौत

img

Dengue in Uttarakhand : इन दिनों उत्तराखंड डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त है। शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी डेंगू के बढ़ते जा रहे हैं। एक सफाई कर्मी की मौत ने प्रशासन को झकझोर दिया है। आपको बता दें कि कलियर नगर पंचायत में कई वर्षों से संविदा पर काम कर रहे एक सफाईकर्मी कई दिन से बुखार से पीड़ित चल रहा था। उसको पहले तो रुड़की के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।हालत बिगड़ने पर उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया, जहाँ शनिवार की रात को उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद से प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।

गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही रहा है। खबर के मुताबिक नगर पंचायत कलियर में संविदा पर तैनात एक सफाई कर्मी की डेंगू से देहरादून के हॉस्पिटल में मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होने से ही इंकार कर रहा है। वहीं शहर में निजी अस्पतालों में रविवार को भी डेंगू से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ रही।
 

Related News