img

Treatment work of Balinala : 173 करोड़ रुपये से नैनीताल के आधार बलिया नाला के ट्रीटमेंट का कार्य GIC को तोड़ने के साथ शुरू

img

नैनीताल नगर के आधार बलिया नाला क्षेत्र में दशकों से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिये बड़े पैमाने पर उपचार का कार्य आखिरकार मंगलवार से शुरू हो गया है। इस कार्य पर 172. 91 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इस कार्य हेतु पहली किश्त के रूप में मिले 20 करोड़ रुपये से बलिया नाला तक जाने का रास्ता बनाने के लिये मंगलवार से रास्ते में बाधा बन रहे राजकीय इंटर कॉलेज के हिस्से के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है।

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा की ओर से बताया गया है कि नगर के अटल आदर्श शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के बीच से बलिया नाला पहुंचने के मार्ग का निर्माण किया जाना है। बताया गया है कि इसके लिये विद्यालय का करीब आधा, दांयी ओर का करीब 100 वर्ष पुराना हिस्सा तोड़ा जाना है। इसके लिये गाजियाबाद की अरुण कंसट्रक्शन कंपनी के द्वारा मशीनों से विद्यालय के इस हिस्से को तोड़कर रास्ता बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

उल्लेखनीय है कि कई वर्षों के विस्तृत भूगर्भीय अध्ययन के बाद बलिया नाले में प्रस्तावित उपचार के कार्यों की डीपीआर तैयार की गयी है। इस रिपोर्ट के आधार पर यहां लोहे की खोखली छड़ों को पहाड़ी के अंदर डालकर मजबूत एंकरिंग एवं अत्याधुनिक वायर क्रेट की गेवियन वॉल बनायी जानी हैं। साथ ही भूगर्भीय रिपोर्ट में जमीन के भीतर बतायी गयी 4 से 5 मीटर गहरी जल राशि का जल संस्थान द्वारा बोरिंग कर पानी निकालकर पेयजल के लिये उपयोग करना है, एवं सिचाई विभाग को क्षेत्र में पानी को जमीन के भीतर जाने से रोकने के लिये बेहतर ड्रेन यानी निकासी के कार्य किये जाने हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज से ही इन कार्यों के लिये रास्ता बनना है, इसलिये विद्यालय का एक हिस्सा भी तोड़कर अन्यत्र स्थानांतरित होना है। इन कार्यों के पूरा होने के लिये 3 से 4 वर्ष की अवधि रखी गयी है। बलिया नाले से सटे हरिनगर के परिवारों को भी जल्द यहां से स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
 

Related News