महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के करें ये उपाय, पूरी होगी सारी मनोकामना

img

धर्म डेस्क. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च यानि कल मनाया जा रहा है। आपको बता दे हिंदू धर्म में  महाशिवरात्रि के त्योहार की बहुत  मान्यता है। इस दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा- अर्चना करते है। ज्यादतर लड़कियां अपने मनचाहे फल के लिए इस दिन भगवान भोलेनाथ का व्रत रखती है।

इस विधि से करें पूजा-अराधना

भगवान शिव की पूजा के समय साफ आसन पर बैठकर पहले आचमन करेे।

पूजन की सारी सामग्री को एक जगह पर रखकर दीपक जलाएं।

 जलाभिषेक के बाद पश्चात शिव का पाठ करें। दूध, दही, शहद, पानी से करें कर भगवान का अभिषेक।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर, अभिषेक के उपरान्त हाथ जोड़कर पाठ करें।

पूजा के बाद भगवान से अपने गलतियों की क्षमा मांगे। इसके बाद उनसे अपनी इच्छाओं की प्राप्ति की कामना करें।

भगवान शिव को पूजा में चढाएं सिंदूर

भगवान शिव की पूजा में सिंदूर चढ़ाने की खास परंपरा है। बैद्यनाथ धाम को भोलेनाथ का स्थल माना जाता है, जहां शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। शिवरात्रि का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है इस दिन वो पूरे विधि के साथ इस इच्छा से व्रत करती हैं कि जिस तरह माता पार्वती को भगवान शिव के रूप में आदर्श पति मिले वैसा ही जीवनसाथी उन्हें भी मिले। ऐसे में सिंदूर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ की तरह ही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

Related News