बिश्वनाथ के पुराने ठाकुरबाड़ी मंदिर में सप्ताहव्यापी सांकेतिक प्राण प्रतिष्ठा आयोजन

img

बिश्वनाथ। बिश्वनाथ चारिआली में स्थित लगभग 200 वर्ष पुराना ठाकुरबाड़ी मंदिर नये साज- सज्जा के साथ जगमगा उठा है। शहर के बीचों-बीच सड़कों पर रंगोली बनाने के साथ जयश्रीराम का ध्वज, बौनर और रंगारंग लाइट आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

नवनिर्मित मंदिर में श्री राम दरबार, शिव-परिवार, राधा कृष्ण, हनुमान जी एवं माता रानी दरबार में अधिष्ठित ईश्वरीय मूर्तियों के लिए सांकेतिक प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ 18 फरवरी को होगा। आगामी 24 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ सांकेतिक प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होगा।

इस अवसर पर बिश्वनाथ चारिआलि नगर का वातावरण भक्तिमय होने जा रहा है। सांकेतिक प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के तहत 18 फरवरी को कलश शोभायात्रा, 19 फरवरी को वेदी पूजन, 20 फरवरी को अन्न, वस्त्र, पुष्प, फल आदि अधिवास कार्यक्रम, 21 फरवरी को प्रतिष्ठित भगवान को दिव्य स्नान, नगर परिक्रमा तथा शयन (श्य्याधिवास) कार्यक्रम, 22 फरवरी को प्रातः 5 बजे से 8 बजे अचल (स्थिर) प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं प्रातः 9 बजे से भव्य महाआरती, 23 फरवरी को वेदी पूजन तथा चतुर्थी कर्म समारोह तथा राम विवाह एवं शिव विवाह तथा 24 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा।
 

Related News