Ekana is a contribution of socialists : इकाना स्टेडियम समाजवादियों की देन, भाजपा ने बदला नाम-अखिलेश यादव

img

लखनऊ। वर्ल्ड क्लास जो इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है और ये जो इंटरनेशनल स्टेडियम मिला है, उसकी वजह से लखनऊ और यूपी को एक नई पहचान मिली है। आज ये मैच दुनिया के न जाने कितने देशों में देखा गया होगा। ये पहचान अगर किसी ने बनाकर दी तो वो समाजवादी सरकार की देन है। बीजेपी ने तो केवल इतना किया है कि जो भगवान के नाम पर इकाना स्टेडियम था उसका नाम बदल दिया।

यह बातें इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-इंग्लैण्ड के बीच हो रहे विश्व कप मैच को देखने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत सारे और भी लोग भाजपा के आए होंगे, समाजवादियों का काम देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं होगी, लेकिन दिल में उनकी खुशी और धन्यवाद दे रहे होंगे समाजवादियों का।

Related News