मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला (Election 2022) करते हुए कहा कि वह कोरोना काल मे कामगारों के पलायन का मुद्दा तो उठा रहे हैं लेकिन उनकी सरकार में कैराना में पलायन हुआ था वह उसे भूल गए हमने तो पलायन वाले 45 लाख कामगारों को काम दिया है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश यादव आरोप लगाओ तो थोड़ा ध्यान से लगाओ वर्ना आसमान की तरफ देखोगे और थूकोगे तो थूक आप पर ही गिरेगा। अखिलेश यादव के यूपी से बुलडोजर और सांड हटाने वाले बयान पर सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि इसका मतलब हुआ कि फिर से यूपी में गुंडाराज और माफिया गिरी आ जाएगी जैसे सपा शासनकाल में अतीक अहमद , मुख्तार अंसारी और आजम खान थे वह लोग फिर वापस आ जाएंगे इसका सीधा मतलब यह है कि उनका सपना है कि वह आएंगे तो गुंडा राज वापस आ जायेगा।(Election 2022)
ओमप्रकाश राजभर सहित छोटे दलों से सपा के गठबंधन (Election 2022) पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ज्यादा ढोलना पीते क्योंकि इससे पहले वह बसपा और कांग्रेस जैसे बड़े दलों से गठबंधन करने के बावजूद कुछ नहीं कर पाए तो अब क्या करेंगे। मुरादाबाद में कल होने वाली प्रियंका गांधी की रैली पर सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि कांग्रेसी यह देख ले कि प्रियंका गांधी के यूपी में प्रचार करने से कांग्रेस में कितना असर पड़ने वाला है।