img

भीषण अग्निकांड: इलेक्ट्राॅनिक्स व फर्नीचर की दुकान में लगी आग, महिला समेत सभी 5 मृतकों की हुई शिनाख्त

img

झांसी।। सोमवार को अपराह्न करीब 04 बजे चौकी क्षेत्र चमन गंज थाना सीपरी बाजार स्थित बीआर ट्रेडर्स इलेक्ट्राॅनिक्स व फर्नीचर की दुकान में अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। आग से दुकान के अन्दर रखे इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण में जोर का धमाका होने के साथ ही आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिससे बगल में स्थित वैल्यू प्लस (इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकान) में आग लग गयी। इन दोनों दुकान के बगल में स्थित एक स्पोर्ट्स के सामान की दुकान एवं इंश्योरेन्स कम्पनी के ऑफिस में भी आग लग जाने पर बचाव कार्य के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, जिला प्रशासन, पुलिस एवं आर्मी के अधिकारीगण मौके पर पहुंचे।

वहीं जनपद के अलावा आसपास के जिले आर्मी, पारीछा थर्मल पावर प्लांट ऑल कंपनी के फायर ब्रिगेड एवं अन्य बचाव संबंधी संसाधनों द्वारा मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। जिनके द्वारा अथक परिश्रम कर करीब 10 घंटे बाद आग पर काबू किया गया। दोनों दुकान के ऊपरी फ्लोर पर लोहे व फाइवर का सामान तथा दीवार आग के कारण काफी गरम हैं, जिनको ठण्डा करने हेतु रेस्क्यू आपरेशन जारी है। मौके पर स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर अग्निकांड को रोकने के लिए सहयोग करने पर जिलाधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

मौके पर उक्त दुकानों में आग लगने के कारण दो बिल्डिंग पूरी तरह एवं एक बिल्डिंग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। सामने से आग बुझाने की कोशिश के साथ साथ अलग अलग टीम बनाकर बिल्डिंग के पीछे एवं दोनों बगल की दीवार तोड़ कर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन एवं आग बुझाने का कार्य किया गया। बिल्डिंग के अंदर अन्दर 12 लोग फंसे हुए थे। जिसमें से 07 लोग नीरज शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी एसपीआई स्कूल सामने सीपरी बाजार, कमल चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी सीपरी बाजार, सर्वेश मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी लहर की देवी सीपरी, अंकित सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ब्रह्म नगर आईटीआई, सुभाष रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी हंसारी थाना प्रेम नगर, दयाराम उम्र 45 वर्ष निवासी प्रेमनगर व शिवम निवासी झांसी को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाला गया तथा 05 व्यक्ति अनुज सक्सेना पुत्र स्वर्गीय जीतेंद्र सक्सेना उम्र 36 वर्ष निवासी नारियल बाजार कानपुर (वीआर ट्रेडर्स में काम करता है) आमिर उम्र 38 वर्ष पुत्र खान मोहम्मद छनिया पुरा कोतवाली (वीआर ट्रेडर्स में काम करता था) हृदेश तोमर पुत्र स्वर्गीय प्रमोद सिंह तोमर उम्र 38 वर्ष निवासी केके पुरी कॉलोनी सीपरी बाजार (यूनाइटेड इंश्योरेंस में क्लर्क काम करते थे) 4- रागिनी राजपूत 45 वर्ष पत्नी एसके राजपूत निवासी सूर्या पुरम कॉलोनी सीपरी बाजार (यूनाइटेड इंश्योरेंस में क्लर्क) व प्रकाश अहिरवार पुत्र दुलीचंद अहिरवार उम्र 52 वर्ष आजाद नगर हंसारी प्रेमनगर की आग की चपेट में आ जाने के कारण मृत्यु हो गयी है। पोस्टमार्टम कराकर सभी शव अंतिम संस्कार के लिए पिरजनों को सौंप दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच डिप्टी कलेक्टर से करवायी जा रही है। कांड की जांच पूरी करते हुए आख्या तीन दिवस में उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 04 लाख की धनराशि देने की कार्यवाही चल रही है, शाम तक उक्त धनराशि मृतक के परिजनों को सौंप दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का परीक्षण अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग से कराकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आग पर नियंत्रण कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात है। आग लगने के कारणों एवं घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जाँच हेतु उप जिलाधिकारी (न्यायिक), टहरौली को नामित कर 03 दिवस में जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। 

भीषण अग्निकांड पर जिलाधिकारी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की, उन्होंने जनपद के समस्त बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि अग्नि कांड से बचाव के सारे इंतजाम पुख्ता रूप से कर लिए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। भीषण अग्निकांड के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि नगर के समस्त विद्युत पोलों पर लगे होर्डिंग बैनर विद्युत तारों से दूर लगाए जाएं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।

Related News