सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार में हुआ था.उनके पिता सरकारी अधिकारी रहें हैं.सुशांत का परिवार सन 2000 के आस-पास दिल्ली शिफ्ट हो गए थे.वहीं, SSR की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह स्टेट लेवल की क्रिकेटर हैं. सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं,फिर भी उनके शो और मूवीज हमेशा फैंस को उनकी याद दिलाती हैं. आपको बता दे सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड कर रहा है।
दुनियाभर के फैंस ट्वीट कर उन्हें याद कर रहे हैं। बता दे SSR की याद में रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि वे उन्हें बहुत याद करती हैं। इस वीडियो में वे सुशांत के साथ वर्क आउट कर रही हैं। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और एक दूसरे को पकड़कर पोज दे रहे हैं। वीडियो किसी जिम का मालूम पड़ता है। इसे शेयर करते हुए रिया ने लिखा- तुम्हे बहुत याद करती हूं लव।
रिया के इस वीडियो को मिनटों में ही 12 हजार लोगों ने देख लिया है। इतनी ही नहीं लोग कमेंट कर अपनी राय भी जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग सुशांत की मौत के लिए रिया को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने रिया से ये सवाल भी पूछा कि वे सुशांत को छोड़कर क्यों चली गईं।
सुशांत सिंह की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने भाई SSR को उनके जन्मदिन पर मिस करते हुए एक वीडियों भी शेयर किया जिसमें SSR अपने हसीन लम्हों को इन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं.साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के संग बिताए पल को याद करती भी दिखी.