img

देहरादून। कोरोना काल में वेब सीरीज से लेकर बड़ी फिल्मों तक को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा था। इस दौरान ओटीटी एक बड़ी क्रांति के रूप में उभरा और अब भारत में इस प्लेटफॉर्म का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म अम्बे सिने (Ambe Cine OTT of Uttarakhand) को लॉन्‍च किया गया है। इसे उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने लॉन्‍च किया।

बताया जा रहा है कि ‘अम्बे सिने’ प्लेटफॉर्म पर कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषा के साथ-साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित फिल्में, वेब सीरीज व डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह ऐप पेड सब्सक्रिप्शन पर आधारित होगा।

संस्कृति व पर्यटन मंत्री बोले

‘अम्बे सिने’ के लॉन्‍च के दौरान संस्कृति व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा राज्य सरकार इस तरह के मंच का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा आज ओटीटी प्लेटफॉर्म को इग्नोर नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसका अपना महत्व है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पॉलिसी बनाने पर विचार किया जा रहा है।