img

AAP की पहली ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बॉबी किन्नर ने नगर निकाय का इलेक्शन जीत लिया है। वह पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने चुनाव में जीत हासिल की है।

Bobby Kinnar

38 वर्षीय बॉबी किन्नर ‘हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति’ की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष भी हैं। बॉबी अन्ना आंदोलन के दौरान भी बहुत एक्टिव रही थी।

बॉबी दिल्ली की राजनीति में उतरने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं। AAP ने राजनीति के जरिए समाज सेवा करने का मौका दिया है। बॉबी किन्नर को वार्ड 43 सुल्तानपुरी-ए से एससी महिला के लिए आरक्षित सीट पर टिकट दिया गया था। नगर निगम चुनाव में किसी बॉबी को टिकट देने वाली AAP पहली पार्टी बन गई है। बॉबी किन्नर 2017 में भी स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ी थी।

ट्रांसजेंडर प्रत्याशी ने बताया था कि हमारा मुद्दा दिल्ली की साफ सफाई है। “मैं जीत कर आऊंगी तो अपने वार्ड में सबसे पहले साफ सफाई का काम कराऊंगी। मैं चाहती हूं कि मेरी तरह ही मेरे समाज के लोग भी आगे बढ़ें और पॉलिटिक्स में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।”