img

घूमने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन से खुलेगा कॉर्बेट का ढिकाला जोन, नाइट स्टे के लिए बुकिंग फुल

img

उत्तराखंड॥ वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए गुड न्यूज है। आने वाली 15 नवंबर से कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है। ऐसे में अब देश-विदेशी पर्यटक जल्द ही बाघ सहित अन्य जानवरों का दीदार कर सकेंगे।

 jim corbett national park booking

जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में मशहूर इस पार्क का सबसे पसंदीदा ढिकाला जोन आगामी 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से डे विजिट और नाइट स्टे के लिए खोल दिया जाएगा। जिसे लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। सड़कों की मरम्मत के साथ ही ढिकाला जोन के भीतर गेस्ट हाउसों की भी सफाई करवा दी गई है।

आपको बता दें कि ढिकाला जोन में 15 नवंबर को 80 सैलानी नाइट स्टे कर सकेंगे। नाइट स्टे को लेकर पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है। जबकि, डे विजिट सफारी में 127 लोग ढिकाला जोन में घूमने जा पाएंगे।

Related News