img

Good News: लॉन्च होने जा रहा है सिटी एप, ऋषिकेश पहुंचने में करेगा मदद

img

ऋषिकेश। नगर निगम, नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला और नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में घूमने आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों कि साथ ही स्थानीय लोगों को और अधिक सुविधा देने के मकसद से एक सिटी एप तैयार किये जाने की प्लानिंग की जा रही है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार से 1600 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है।

अगर ये योजना परवान चढ़ी तो यात्री इस ऐप के माध्यम से अपने स्थान के आसपास पार्किंग, शौचालय, मेडिकल, अस्पताल, प्याऊ, पुलिस चौकी, सरकारी कार्यालय, व्यापारिक संस्थान, गंगा घाट, मंदिर समेत अन्य तीर्थ स्थलों के बारे में आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यात्री पार्किंग पर अपना वाहन पार्क कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

राज्य के वित्त एवं विधायी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना को भारत के आर्थिक कार्य मंत्रालय द्वारा 1600 करोड़ की मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। गत दिवस यानी बुधवार को विधायी मंत्री अग्रवाल ने एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्टर उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलेपमेंट विनय मिश्रा के साथ मिलकर इस योजना पर विचार विमर्श किया।

इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए विनय मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला और नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के लिए बनी परियोजना को भारत के आर्थिक कार्य मंत्रालय ने स्वीकृति मिल गई है। परियोजना के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार का वित्तीय अनुपात 80:20 प्रस्तावित है। इसमें भारत सरकार की तरफ से यूरोपीय वित्त पोषण संस्था केएफडब्लू को 160 मीलियन यूरो की मदद का प्रस्ताव भेजा गया है। इस परियोजना के अंतर्गत नगर निगम, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम क्षेत्र में एक सिटी एप कार्य करेगा जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को आवागमन में मुश्किल नहीं होगी।

Related News