उत्तराखंड॥ राज्य के शिक्षा विभाग ने जनपद अल्मोड़ा में सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों के खाली पदों पर 165 अभ्यर्थियों के नियुक्ति लेटर जारी कर दिए हैं।
इस मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कि उनके द्वारा जनपद अल्मोड़ा के सरकारी स्कूलों में सहायक टीचरों के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले 165 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने जारी किए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी चयनित कैंडिडेट्स को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि वो उम्मीद करते हैं कि विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षिक उन्नयन में आप सभी अपना 100 प्रतिशत देंगे।