img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बछवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार महागठबंधन के भीतर ही सियासी खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीब दास को जहां मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने खुला समर्थन दे दिया है, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने उन्हें भाजपा का एजेंट बताकर मोर्चा खोल दिया है।

शनिवार को भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी के जिलाध्यक्ष जय जयराम सहनी ने आधिकारिक तौर पर गरीब दास के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने सर्वे में गरीब दास की मज़बूत स्थिति देखने के बाद उन्हें समर्थन देने का निर्देश दिया है।

जय जयराम सहनी ने कहा कि, “हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बछवाड़ा में गरीब दास को जिताने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे। महागठबंधन के असली उम्मीदवार वही हैं, इसलिए वीआईपी सहित इंडिया गठबंधन के सभी दल उनका साथ देंगे।”

इस मौके पर मौजूद शिवप्रकाश गरीब दास ने समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि, “यह चुनाव बछवाड़ा की जनता की लड़ाई है। कल ही लालू प्रसाद यादव के समधी कैप्टन अजय सिंह यादव की मौजूदगी में हमें राजद का भी समर्थन मिला है। साथ ही आईपी गुप्ता ने भी हमारे साथ आने का ऐलान किया है।”

वहीं, दूसरी ओर भाकपा (CPI) ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने गरीब दास पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2020 में भी यह सीट भाकपा को दी गई थी, लेकिन गरीब दास ने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा को फायदा पहुंचाया। उनका कहना है कि इस बार भी यह सीट भाकपा को ही मिली थी, फिर भी कांग्रेस ने गरीब दास को टिकट दे दिया।

भाकपा ने इस सीट से अवधेश राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिससे महागठबंधन के भीतर सीधी टक्कर के हालात बन गए हैं।

बछवाड़ा की यह जंग अब सिर्फ दलों की नहीं, बल्कि गठबंधन की साख और एकजुटता की परीक्षा बन चुकी है।