
(एमओयू)
अगले महीने उत्तराखंड में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात से 24 हजार करोड़ रुपए का करार करके लौट आए हैं। गुजरात दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अहमदाबाद में 50 से अधिक उद्योग समूहों के साथ आयोजित बैठकों के बाद करीब 24 हजार करोड़ के निवेश पर करार हुए हैं। इसी के साथ अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर करार हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शीतल ग्रुप और कंपनी, रैंकर्स हॉस्पिटल, जिवाया वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड, एस्ट्रल पाइप्स, वारमोरा टाइल्स, गुजरात अंबुजा एमकेसी इंसा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और अमूल शामिल हैं। इसके अलावा कमोडिटी ट्रेडिंग, एडी मेहता लॉजिस्टिक्स, फ्रेंड्स एंड फ्रेंड्स ग्रुप ऑफ कंपनीज, पारेख वेंचर्स एलएलपी, वी मिलक इंटरप्राइजेज, आर्य ओशियन लॉजिस्टिक्स पार्क, हिंदुस्तान ऑयल इंडस्ट्रीज, सुपैक इंडस्ट्रीज, श्रीजी ग्रुप, एनबी ग्रुप, शांताकारम निगम, अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पंचकर्म होटल और रिसॉर्ट्स (ट्राइडेंट), साबरमती विश्वविद्यालय, लीला होटल और रिसॉर्ट्स, हॉप्स हेल्थकेयर, प्राइम फ्रेश, दत्त मोटर्स, नेक्सस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किए गए।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, निवेशक सम्मेलन के लिए लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली, दुबई, अबूधाबी के साथ चेन्नई, बंगलुरू, अहमदाबाद में रोड शो कर उद्योग समूहों के साथ बैठक की गई। आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुके हैं। सीएम ने कहा कि जल्द ही मुंबई में भी रोड शो कर निवेशकों के साथ राज्य में निवेश के लिए एमओयू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीस टू प्रोस्पेरिटी के मूल मंत्र के साथ हमारी सरकार प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित कर रही है।
राज्य सरकार की सुनियोजित नीतियों के माध्यम से उत्तराखण्ड निवेश का केंद्र बिंदु बन कर उभर रहा है जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रयास 8-9 दिसंबर 2023 को देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट तक प्राप्त सभी करारों को धरातल पर उतारना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन पर अमल किया जा रहा है।
राज्य हित में उपयोगी प्रस्तावों का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले और प्राथमिक सेक्टर को मजबूती देने वाले प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं, निवेशकों, उद्योगों एवं उत्तराखंड के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई हैं।