हमीरपुर: निकाली गई आज भव्य तरंगा यात्रा, ऊंट और घोड़ों सहित दिखाई गयी कई झांकियां

img

हमीरपुर. हमीरपुर में आज भव्य तरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों बच्चों सहित सदर विधायक और भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल हुए, इस दौरान पुलिस और प्रशासन का चाक चौबंद इंतज़ाम रहा, इस तिरंगा यात्रा में भारत माता सहित महा पुरुषो की झांकियां भी शामिल थीं, तो वहीँ सैकड़ों मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज भी साथ भी चल रहा था, जो इस यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था.

भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष बीत चुके हैं, जिसको लेकर पूरे भारत देश में आज़ादी की 75वी वर्ष गांठ मनाई जा रही है, जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया है, उसी के तहत आज हमीरपुर ज़िले के मौदहा कसबे में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी, जिसमें कई स्कूलों के बच्चे शामिल थे, तो वहीँ ऊंट और घोड़ों सहित तमाम झांकियां भी इस यात्रा में शामिल थीं, जिसमें भारत माता का चित्र भी शामिल था, तो वहीँ सैकड़ों बच्चों के हांथों में एक बड़ा सा तिरंगा ध्वज भी साथ चल रहा था, जो इस यात्रा की कुछ अलग शोभा बढ़ा रहा था, तिरंगा यात्रा की ज़िला सह संयोजक ज्योत्सना सिंह का कहना है की यह यात्रा किसी जाती विशेष या किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देश समाज और राष्ट्र हित का क्रायक्रम है, बल्कि यह कार्यक्रम राष्ट्र के प्रति प्रेम को दर्शाता है.

आयोजक भले ही इसे किसी पार्टी का कार्यक्रम होने से इनकार कर रहे हों, लेकिन सत्ताधारी पार्टी किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहती, और वैसे भी यह चुनावी साल है, इसलिए इसलिए इस तरह के आयोजनों पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है, और जब सत्ताधारी पार्टी का कोई कार्यक्रम हो तो फिर पुलिस या प्रशासन ऐसे मौके पर क्यूँ ना मुस्तहद रहेगा, इस मौके पर पुलिस का चाक चौबंद इंतज़ाम रहा है, आज के इस कार्यक्रम को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार का कहना है की निगरानी के लिए पुलिस सहित मजिस्ट्रेट भी लगाये गए थे, जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से इस तिरंगा यात्रा को संपन्न कराया है.

Related News