img

आर्म्ड फोर्सेज वेट्रन्स डे कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजन सम्मानित, जिलाधिकारी ने शाॅल व सम्मान प्रतीक देकर किया सम्मानित

img

मुरादाबाद। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में रविवार को आर्म्ड फोर्सेज वेट्रन्स डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहीद हुए सैनिकों के परिजन को सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा भारतीय सेना में शहीद हुए सैनिक हवलदार ब्रज औतार सिंह, दफेदार रामप्रकाश सिंह, जीडीआर अरविन्द सिंह, हवलदार जयकुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह राना, सैनिक जितेन्द्र सिंह एवं एक अन्य के परिजनों को शाॅल व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। इससे पूर्ण डीएम ने अमर जवान शहीद स्माकर पर माल्यार्पण भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के नि:स्वार्थ कर्तव्य और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए सैनिक दिवस मनाते हैं।



इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है, आपको सम्मानित करके मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सैनिक कल्याण का उद्देश्य है कि सैनिक कल्याण के प्रति यदि कोई समस्या आती है तो ससम्मान समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकरी नगर ज्योति सिंह, पूर्व कर्नल दलजीत सिंह चनाना, कल्याण कार्यकर्ता सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ लिपिक सुनील वर्मा, सहित शहीद सैनिकों के परिजन उपस्थित रहे।

Related News