Prabhat Vaibhav,Digital Desk : वाराणसी से खजुराहो जाने वाली आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शनिवार को विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन के पहुंचते ही स्टेशन पर देशभक्ति गीतों और पुष्प वर्षा के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला।
यह पहली बार है जब किसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जनपद में हुआ। ट्रेन पांच मिनट तक स्टेशन पर रुकी, इस दौरान कई छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि सवार हुए। यात्रा को आगे बढ़ाने से पहले प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, और मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित रेलवे, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव विकास और पर्यटन दोनों को नई दिशा देगा।




