hostel warden ने जबरन काटे छात्रों के बाल, डंडे से की पिटाई, बर्बरता देख भागा छात्र

img

लोहाघाट (चंपावत)। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के हॉस्टल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां हॉस्टल की वार्डन पर छात्रों के बाल काटने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस प्रताड़ना से परेशान छात्र किसी तरह से भाग कर रात को थाने पहुंच गए। वहां वे आरोपी वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वाकये की खबर मिलते ही प्रधानाचार्य ने आरोपी वार्डन को निलंबित कर दिया है।hostel warden

हॉस्टल के छात्रों ने आरोप लगाया कि वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने मंगलवार को रात नौ बजे अपने हाथ से ही सभी छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए लेकिन कुछ छात्रों में मंगलवार होने की वजह से बाल कटवाने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि इस पर वार्डन महेंद्र सिंह भड़क गए। और जबरदस्ती सबके बाल काटने लगे। साथ ही छात्रों की लाठी डंडे से पिटाई भी शुरू कर दी। उन्होंने एक छात्र को बुरी तरह से पीट दिया।

वह जैसे तैसे हॉस्टल से भाग निकला। छात्र के हॉस्टल से भागने के बाद कुछ छात्र भी बाहर निकल आये और लोहाघाट थाने में पहुंच गए। उन्होंने एसओ जसबीर सिंह चौहान को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे भागे हुए छात्र की खोज के लिए पुलिस को लगाया गया लेकिन बाद में पता चला कि वह विद्यालय परिसर में ही छिपा हुआ है। मामले की खबर मिलते ही रात में ही प्रधानाचार्य गोपाल राम भी थाने पहुंचे।

वह छात्रों को समझा बुझाकर वापस विद्यालय ले गए। उधर, वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने छात्रों की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताया है। प्रधानाचार्य गोपाल राम के मुताबिक छात्रों की शिकायत के बाद आरोपी संविदा वार्ड महेंद्र सिंह घरती को निलंबित कर दिया है और उन्हें 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी है।

Related News