img

Indiarailinfo : नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन का पुरानी पेंशन बहाली के लिये भूख हड़ताल, जानिए

img

लखनऊ। आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन एवं पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के तत्वावधान में संयोजक कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा के आवाहन पर चार दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। 

आयोजन के अन्तिम दिन नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन आलमबाग मैकेनिकल शाखा द्वारा यूनियन कार्यालय के सामने सीडब्ल्यूएम प्रांगण में यूनियन की मांगों को लेकर भूख हड़ताल आयोजित किया गया। शाखाध्यक्ष कॉम अखिलेश विश्वकर्मा ने समस्त कर्मचारियों में जोश भरते हुए युवाओं सहित सभी को न्यू पेंशन स्कीम के नुकसान एवं ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। 

उन्होंने यूनियन के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा द्वारा वित्तमंत्री भारत सरकार को दिए गये मेमोरेंडम के बारे में भी विस्तार से बताया।
शाखाध्यक्ष ने बताया कि रेल कर्मचारी किस तरह कोरोना महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय—समय पर महामंत्री शिव गोपाल मिश्र द्वारा दिए गए निर्देश व कार्यक्रम को सफल सफल बनाकर उनके सपनों को साकार करें। 

अध्यक्षता कॉमरेड अखिलेश विश्वकर्मा व संचालन कॉमरेड कृष्ण गोपाल अवस्थी ने किया। चार दिवसीय भूख हड़ताल के अंतिम दिन केंद्रीय उपाध्यक्ष रामावतार मीना, अनूप बाजपेयी, मदन गोपाल मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, ट्रिजा मिंज, संजीव मिश्रा, कृष्ण गोपाल अवस्थी सहित समस्त शाखा के समस्त पदाधिकारीगण, यूथ विंग्स, महिला विंग्स एवं बहुत सारे युवा कर्मचारियों ने अपना विचार रखा।


 

Related News