img

Instruction: इस बार सड़क पर नहीं अदा होगी नमाज, उलेमा बोले- ‘दूसरों को नहीं होने चाहिए परेशानी

img

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार सड़कों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। इस बात को लेकर मुस्लिम कमेटियों, उलेमाओं और पेश इमामों ने जन समुदाय के खास हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि ‘नमाज का इंतजाम ऐसे करें कि दूसरों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।’

alvida ki namaz

बता दें कि अलविदा यानी आखिरी जुमा की नमाज को लेकर मुस्लिम इलाकों में खासी तैयारी की जा रही है। दरअसल, छोटी ईद कहलाने वाले रमजान के आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज अदा होती है। इस साल एक तो अजान की आवाज और दूसरे सड़कों पर नमाज अदा करने को लेकर चल रहे विवाद और भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार उलेमाओं ने सड़क पर नमाज अदा न करने की हिदायत दी है।

बताया जा रहा है कि इस बार ज्‍यादातर मस्जिदों, मदरसों समेत अन्‍य इबादतगाहों के अंदर ही नमाज अदा करने की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि अलविदा की नमाज के लिए शहर से लेकर गांवों तक ईद जैसी भीड़ ही उमड़ती है। ऐसे में नमाज अदा करने के मस्जिदों की छतों और दूसरी मंजिलों पर सफाई कर टेंट या छावनी का इंतजाम किया जा रहा है।

सुविधा के लिए पंखे और कूलर भी मंगाए जा रहे हैं ताकि नमाज और खुतबा सुनने वालों को कोई दिक्‍कत न हो। हालांकि जो इलाके पूरी तरह मुस्लिम आबादी वाले हैं वहां मस्जिदों के सामने या फिर सड़क पर नमाज की सकती है।

Related News