चेन्नई, 24 मई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से 15 रन से हार गई। चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने धोनी की कप्तानी की तारीफ की तथा यह भी बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि यही उ धोनी की खूबसूरती है। वह अपने दिमाग से और जिस तरह से गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं, वह सुनिश्चित करते हैं कि आपको लगेगा कि वह अपने टोटल में 10 रन और जोड़ रहे हैं। हम विकेट गंवाते रहे और वह (धोनी) यह सुनिश्चित करते रहे कि वह सही गेंदबाजों का इस्तेमाल करें। पांड्या ने कहा कि उनके लिए खुश हूं। अगर हम अगला मैच जीतते हैं तो रविवार को फिर से उनके (धोनी) खिलाफ मैच खेलना वाकई अच्छा होगा।
हमने कुछ बुनियादी गलतियां की: मैच में गेंदबाजों के प्रदर्शन पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे लगता है कि हम गेंद के काफी सही थे, लेकिन हमने कुछ बुनियादी गलतियां की। इससे हमें मैच में नुकसान हुआ। हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए। हालांकि बहुत सी चीजें हमने सही कीं। हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें फेंकी।
हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन दे दिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है। हमें दो दिन बाद फिर खेलना (क्वालिफायर-2) है। फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है। बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है।
गुजरात के कप्तान ने कहा कि जीवन में अफसोस अच्छा नहीं होता, हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, नहीं आई। हमने 15 रन अतिरिक्त दिए और हमने दोनों विभागों में सही काम नहीं किया। हम दो दिनों के बाद फिर से मैच खेलेंगे और उम्मीद है कि अच्छा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रन बेहतरीन पारी खेली। जवाब में 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात यह मुकाबला 15 रन से हार गई।
इसी के साथ महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई। चेन्नई से मिली इस हार के बाद भी गुजरात को फाइनल में जाने का एक मौका मिलेगा। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जो टीम एलिमिनेटर में जीतेगी, उससे गुजरात क्वालिफायर 2 में खेलेगी। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।