Israel Hamas war : इजरायल की सेना ने गाजा पर किया बड़ा हमला, आतंकी ठिकानों, कमांड सेंटरों और सुरंगों को किया ध्वस्त, हमास ने इस्लामिक देशों से की ये अपील

img

इजराइल और हमास की लड़ाई 20 दिनों से लगातार जारी है। इजराइल हमास के आतंकवादियों को खत्म करने के लिए लगातार जमीनी आक्रमण कर रहा है। ‌ गुरुवार को इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया है। इस दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने बताया कि नेवी ने खान यूनिस में एक मिसाइल पैड पर हमला किया। 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने माना कि इजराइल 7 अक्टूबर के हमले को रोकने में नाकाम रहा। नेतन्याहू ने कहा- आने वाले समय में 7 अक्टूबर को हमास का हमला न रोक पाने के लिए मेरे साथ ही सभी को जवाब देना पड़ेगा। वहीं, इजराइली सेना ने बताया कि वो बुधवार रात टैंकों के साथ उत्तरी गाजा में घुसे थे। उन्होंने हमास के कई ठिकानों और रॉकेट लॉन्च पोजिशन को निशाना बनाया। दूसरी तरफ, यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल अमेरिका की बात मानकर जमीनी हमले को कुछ समय तक टालने के लिए तैयार हो गया है। बीते 24 घंटे की बमबारी में गाजा पट्टी में कुल 756 लोग मारे गए हैं। जबकि गाजा पर हुए हवाई हमलों में 6546 लोगों की मौत हो चुकी है। मारे गए लोगों में 344 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इजरायल में तब तक 1400 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल हमास युद्ध में अब तक कुल 7044 लोगों की मौत चुकी है। 

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस युद्ध को रोकने और विश्व शांति की सभी योजनाएं विफल होती दिख रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भविष्य में इजरायली और फलस्तीनी राज्यों को साथ-साथ शामिल होना होगा।इजरायल और हमास की जंग बीते 20 दिन से जारी है। गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के बाद वहां हालात बदतर होते जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने कहा है कि फिलिस्तीन में हमले का असर आम जन-जीवन पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से जीवन रक्षक संसाधनों, विशेष रूप से ईंधन की किल्लत हो गई है। 

हमास ने इस्लामिक देशों के लोगों से अपील की है। हमास ने फिलिस्तीनियों, अरबों और मुसलमानों से राफा बॉर्डर क्रॉस खोलने के लिए इस शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। अपने टेलीग्राम चैनल पर हमास ने लिखा, "हमास का लक्ष्य गाजा पट्टी में नागरिकों, बच्चों और महिलाओं की जान बचाने के लिए क्रॉसिंग खोलने और तत्काल राहत और चिकित्सा सहायता और ईंधन लाने के लिए हर तरह से दबाव डालना है। हमास ने लोगों से कहा कि वे "राफा क्रॉसिंग खोलें" और "गाजा के खिलाफ नरसंहार के युद्ध को रोकें" नारे लगाएं।

Related News