जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलवामा जिले के चांदबाग में आज सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। बता दे, मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे।
सुरक्षाबलों का कहना है सुरक्षाबलों को चांदगाम गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी बताया जा रहा है। तीनों आतंकियों को मारने से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया गया परंतु हर बार उन्होंने उनकी अपील का जवाब गोलियों से दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
कई दिनों से सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए इस ऑपरेशन में कल भी एक बड़ी कामयाबी मिली थी जह श्रीनगर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया गया था. वहीं पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार के मुताबिक मंगलवार को मारे गए दहशतगर्द कई आतंकी घटनाओं में लिप्त थे.