जमशेदपुरएक घंटा पहले
मानगो बस स्टैंड की जांच करते जेएनएसी के एसओ कृष्ण कुमार व अन्य।
जेएनएसी के एसओ कृष्ण कुमार ने शनिवार काे भुइयांडीह जेपी सेतु बस स्टैंड का निरीक्षण किया। बस स्टैंड भवन में हाेटल, यात्रियाें के ठहरने के लिए यात्री निवास हाॅल का जायजा लिया। उन्हाेंने हाेटल व डॉरमेट्री समेत अन्य का भाड़ा सह किराए पर संचालन करने वालाें संजय ठाकुर व अन्य से यात्रियाें के ठहरने से लेकर अन्य की जांच की। कमरे से लेकर हाॅल का जायजा लिया।
एसओ ने कहा- जांच में काेई गड़बड़ी नहीं पाई, न ही कई अवैध रूप से काेई रह रहा था। उन्हाेंने निरीक्षण में बस स्टैंड भवन की स्थिति खराब पाई। बस स्टैंड परिसर में 6-7 ऐसे भवन हैं जाे जर्जर हाे गए हैं। उसे ताेड़ा जाएगा। बस स्टैंड बड़ा बनाया जाएगा। उन्हाेंने अभियंताओं काे बस स्टैंड की जमीन की जानकारी लेकर बेहतर प्रस्ताव व प्राक्क्लन तैयार करने का निर्देश दिया है।
बस स्टैंड परिसर के पीछे बड़े नाले काे भी बेहतर ढंग से बनाया जाएगा। बस स्टैंड काे अंतर्राज्यीय स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए बस स्टैंड का भवन बड़ा व भव्य बनाएंगे। पार्किंग एरिया भी बढ़ाया जाएगा। एसओ ने बताया – बस स्टैंड परिसर के दाेनाें भवनाें में अवस्थित दुकानाें के आवंटन की जांच। कई आवंटी दुकान का किराया जेएनएसी काे जमा नहीं हुआ है।
ऐसे आवंटियाें के खिलाफ सर्टिफिकेट केस कर कार्रवाई की जाएगी। उन आवंटियाें का दुकान का आवंटन रद्द कर नए सिरे से वैसे दुकानाें का आवंटन जेएनएसी करेगा। उनके साथ नगर प्रबंधक संदीप कुमार समेत अभियंता थे।