अररिया। अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज मे आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला में हजारों की संख्या में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग रेलवे से जुड़े संस्थानों के प्रतिनिधियों ने जोगबनी से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।
श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराए जाने के लिए बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रोशन,फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, संरक्षक आजाद शत्रु अग्रवाल, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह समेत विभिन्न संस्थाओं ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक से जोगबनी से प्रयागराज के बीच प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज त्रिवेणी में पवित्र स्नान के लिए तीर्थ यात्री एवं श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल के साथ-साथ सीमांचल एवं कोशी अंचल से हजारों की संख्या में प्रयागराज जाते हैं। अभी फिलहाल इलाहाबाद होते हुए दिल्ली के लिए एकमात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस ही है, जिसके ऊपर यात्रियों की भारी भीड़ का दबाव पहले से ही है। जब यह रेलखंड छोटी लाइन का हुआ करता था तो उस वक्त भी जोगबनी से इलाहाबाद तक प्रयाग एक्सप्रेस के नाम से प्रतिदिन एक ट्रेन चला करती थी, जो कालांतर में बंद हो गई।
महा प्रबंधक को भेजे गए इस पत्र की प्रतिलिपि कटिहार रेल मंडल के डीआरएम एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक को भेजते हुए यह मांग की गई है कि आगामी 10 जनवरी से 28 फरवरी तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की त्रिसाप्ताहिक के रूप में जोगबनी और प्रयागराज के बीच परिचालित हो तथा जोगबनी से इसका प्रस्थान अपराह्न 4:00 बजे हो जिससे यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 7:00 बजे प्रयागराज तक पहुंच सके।